राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं में सकारात्मक संचार की आवश्यकता : प्रोफेसर आदिले

कोरबा 23 अगस्त (आरएनएस)। हमारे देश को विश्व में सिरमौर, विश्व का गुरु और विश्व में महान कहलाने का दर्जा प्राप्त रहा है। किंतु आज जिस रूप में देश की संस्कृति और संस्कार में तेज गति से बदलाव आ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र युवाओं को सकारात्मक दिशा दिया जाए तो निश्चित तौर पर अपनी पूर्व गौरवशाली प्रतिष्ठा को देश प्राप्त कर सकता है।
उक्त उद्गार जेबीडी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य प्राध्यापक प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ने शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होने कहा कि छात्र शक्ति को सकारात्मक दिशा की ओर अग्रेषित किया जाता है तो देश का सही विकास होता है। देश की युवा शक्ति को मानवता का पाठ पढ़ाने और प्रगतिशील व्यवस्था निर्माण करने में राष्ट्रीय सेवा योजना अग्रणी भूमिका निभा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना आज के युवाओं को नैतिकता की पाठ पढ़ाने के साथ.साथ जीवन शैली और राष्ट्र निर्माण कार्य भी सीखा रहा है। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना को हरेक व्यक्ति के द्वारा सहयोग और समर्थन प्राप्त होनी चाहिए। मुख्य अतिथि व शिक्षकों ने रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की। अतिथि स्वागत में आदिले का स्वागत आकांक्षा सिदार एनएस एस दलनायक ने किया। अतिथि स्वागत भाषण प्राचार्य जीपी लहरे ने किया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन परमेश्वर प्रसाद अंचल ने किया। अंत में स्वयंसेवक को खेल का अभ्यास भी कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप एन के पाटले, पीपी अंचल, जीपी लहरे राकेश टंडन और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »