December 8, 2017
एड्स से बचने के लिए सोशल रेनबो क्लब ने जनजागरूकता रैली निकाली
रायपुर,01 दिसंबर (आरएनएस)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 1 दिसंबर को विश्व एडस दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक स्वंयसेवी संगठनों द्वारा एडस से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोशल रेनबो क्लब द्वारा आज विश्व एडस दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एडस से बचाव के लिए क्लब के सदस्यों ने बूढ़ापारा चंादनी चौक श्यामटाकीज क्षेत्र से भ्रमण करते हुये वापस इंडोर स्टेडियम के पास बूढ़ापारा में रैली का समापन किया। इस अवसर पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु शर्मा सिंह ने क्लब के सदस्यों का रैली के दौरान उत्साहवर्धन किया।