बजट सत्र के लिए 1630 सवाल लगे

रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। एक माह तक चलने वाले बजट सत्र के लिए 1630 सवाल सदस्यों द्वारा लगाए गए है। इनमें तारांकित  के 909 एवं अतारांकित के 721 सवाल है।

भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा विधानसभा सत्र एवं पहला मुख्य बजट सत्र है। एक माह तक चलने वाले सत्र के लिए  सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर सवाल लगाए गए है। 4 फरवरी तक कुल 1630 सवाल लगाए जा चुके है। इनमें तारांकित के 909 एवं अतारांकित के 721 सवाल है। इसके अलावा कई सदस्यों ने ध्यानाकर्षण की सूचनाएं भी दी हुई है। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत सत्र के प्रारंभ होने के एक दिन पहले 7 फरवरी को सत्र के लिए सदस्यों द्वारा लगाए गए प्रश्रों, ध्यानाकर्षण का आकड़ा सहित अन्य जानकारियां प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को देंगे। 8 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले सत्र में  विधानसभा स्तर, जिला एवं प्रदेश स्तरीय सवाल भी सदस्यों द्वारा लगाए गए है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »