लक्ष्मण राव मगर ने किया शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी का निरीक्षण
नगरी, 25 नवंबर (आरएनएस)। सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी लक्ष्मण राव मगर ने 24 नवम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी का निरीक्षण किया ।उन्होंने इस दौरान कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता का सघन निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने देखा कि दुसरी कक्षा के बच्चे मात्रा वाले शब्दों को पहचान लेते हैं तथा पढ़ लेते हैं।पहली कक्षा के बच्चों को शब्दों एवं अंको को पहचानना आता है। पहली कक्षा के बच्चे बिना मात्रा वाले शब्दों को पढ़ लेते हैं तथा अंको को पहचान लेते हैं।कक्षा चौथी तथा पांचवी के बच्चों में पहाड़ा,शब्दो़ं तथा अंको के सम्पुर्ण ज्ञान होने पर वे बहुत प्रसन्न हुए।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय एक शिक्षकीय है फिर भी यहां की पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण तथा संतोषप्रद है।इस विद्यालय के बच्चों में जरा भी भय नहीं है तथा पढ़ाई के लिए काफी उत्साहित हैं।विद्यालय तथा बच्चों की स्वच्छता प्रशंसनीय है। उन्होंने शिक्षक बनकर बच्चों से कई तरह के प्रश्न किए। बच्चों से पुछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर पाकर वे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने निरीक्षण पंजी में लिखा कि विद्यालय में मध्यान भोजन संचालित है जहां गुरुवार के मीनू के अनुसार चावल, चना आलू की सब्जी, आचार, पापड़ दाल परोसा गया। मध्यान भोजन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर वे विद्यालय के प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे से समस्त पंजीयों तथा उसके संधारण के संबंध में जानकारी लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी को समीप के किसी विद्यालय से एक और शिक्षक की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए।