राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान रहेगी सुगम यातायात व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों, दर्शकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था

विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों एवम् दर्शकों के वाहनों के पार्किंग हेतु बनाया गया रूट प्लान

रायपुर, 27 जनवरी  (आरएनएस)।  राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 से 30 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर के साथ ही अन्य जिलों से आने वाले प्रतिभागियों और आम नागरिकों के कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निर्धारित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार है- जिलों से आये प्रतिभागियों के लिए पार्किंग व्यवस्था राज्य के अलग-अलग जिले से यूथ फेस्टिवल में भाग लेने आए प्रतिभागियों के वाहन यूनिवर्सिटी के गेट के सामने स्थित सिटी बस डिपो में अपने वाहन खड़ा करेंगे और कार्यक्रम पश्चात डिपो पार्किंग से ही गाड़ी में बैठकर अपने आवास स्थल रवाना होंगे।
महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद एवं धमतरी जिले से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिला महासमुंद बलौदाबाजार गरियाबंद एवं धमतरी जिले से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जी रोड होकर यूनिवर्सिटी गेट में दर्शकों को उतार कर एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिला दुर्ग- राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर एम्स हॉस्पिटल महोबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित दर्शकों को उतारकर एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत बस डिपो के भीतर जाकर अपने वाहन मे सवार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिला बिलासपुर, बेमेतरा एवं कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शक भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होते हुए एम्स हॉस्पिटल, मोहबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत निर्धारित पार्किंग स्थल में जाकर अपने वाहन में सवार होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
राजधानी रायपुर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था रायपुर शहर एवं जिले से आने वाले दर्शक शास्त्री चौक जय स्तंभ चौक आमापारा तिराहा आश्रम तिराहा डीडीयू नया मार्ग तिराहा से निर्धारित एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था उक्त कार्यक्रम के दौरान आने वाले पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन हॉस्टल टर्निंग से प्रवेश कर साइंस कॉलेज हॉस्टल के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे!
कैटरिंग वाहनों के लिए मार्गः जेड केटरिंग कार्य में लगे बने वाहन चौपाटी वाले मार्ग से होकर फूड जोन में प्रवेश करेगी।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियांे, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवम् आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग व्यवस्था  उपरोक्त कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी एवं माननीय मंत्रीगणों के वाहनों का पार्किंग ऑडिटोरियम पार्किंग में पार्क होंगे, वीआईपी के लिए रायपुरा चौक से ठाकुर बार, रोहणीपुरम गोल चौक से हॉस्टल चौक तक मार्ग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों वरिष्ठ नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आरक्षित रहेगा अतः जनसामान्य के लिए इस मार्ग से आवागमन वर्जित रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »