December 5, 2018
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
धमतरी, 05 दिसंबर (आरएनएस)। जिले केबिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचना के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूमरतराई निवासी अशोक चतुर्वेदी 35 वर्ष और सारखी निवासी मोहनलाल बंजारे 30 बर्ष अपनी बाइक से मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सारखी से कचना की ओर आ रहे थे इसी दौरान गांव से 1 किलोमीटर पहले वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए ।