मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों का 13 को सुकमा बंद का आव्हान
जगदलपुर, 11 अगस्त (आरएनएस)। नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर के नुलकातोंग में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए अगली 13 अगस्त को सुकमा जिला बंद का आव्हान किया है।
नक्सलियों ने जारी परचों में कहा है कि नक्सली उन्मूलन के नाम पर ऑपरेशन समाधान के तहत गंावों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रामीणों को कभी भी गिरफ्तार करना, महिलाओं के साथ दुव्र्यहार करना आदि अशोभनीय कार्य किये जाते हैं, जो किसी भी प्रकार से तर्क संगत नहीं है। पुलिस द्वारा अपने नक्सली उन्मूलन के नाम पर जो तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया उसमें कोंटा, भेज्जी, कोलापल्ली कैम्पों से 200 से अधिक पुलिस जवानों ने संगठित होकर नुलकातोंग, वेलपोच्चा, गोमपाड़, किदेमपाड़ सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणों को घेरकर 50 से अधिक ग्रामीणों को यहां से साथ ले गये और दूसरे दिन 15 ग्रामीणों के शव नुलकातोंग प्राप्त हुये। इन सभी ग्रामीणों के हाथ पैर बांधकर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या किये जाने का गंभीर आरोप पुलिस पर लगाया गया है और कहा गया है कि अभी भी पुलिस के कब्जे में कई लापता लोगों की सूची है।