February 8, 2018
नक्सली हमले में 4 जवान घायल
जगदलपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीती देर शाम नक्सली मुठभेड़ एवं उनके द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट की गयी अलग- अलग घटनाओं में चार जवान घायल हो गये, यह परम सौभाग्य ही है कि चारों की हालत खतरे से बाहर है।
बीजापुर एसडीओपी खोमान सिंह ने बताया कि कल रात बीजापुर जिले के कुटरू – फ रसेगढ़ इलाके से ओपनींग पार्टी वापस आ रही थी कि नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गये। घायल जवान नीतेश देवागंन, अनिल धु्रव तथा भालू राम टोप्पो का इलाज कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है, इनकी हालत खतरे से बाहर है।