January 30, 2018
सतगुरू कबीरदास महान पथ प्रदर्शक थे – महापौर
कोरबा, 11 जनवरी (आरएनएस)। महापौर रेणु अग्रवाल ने कहा है कि सतगुरू कबीरदास एक महान पथ प्रदर्शक थे, उन्होने व्यापक रूप से समाज सुधार का कार्य किया, लोगों को सही राह बतायी, समाज में व्याप्त भेदभाव व असमानता के स्थान पर सदभाव व समानता का पाठ पढ़ाया, हम सभी को संत कबीर दास जी के द्वारा दिए गए उपदेशों एवं प्रदान किए गए ज्ञान को पूर्ण रूप से आत्मसात करना चाहिए।