April 12, 2018
पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, मुख्यमंत्री ने मुक्तिधाम पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
दुर्ग, 12 अप्रैल (आरएनएस)। पूर्व मंत्री हेमचंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें शंकर नगर स्थित मुक्तिधाम में उनके बड़े बेटे राजदीप यादव ने मुखाग्नि दी. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और विपक्षी दल के नेता मुक्तिधाम पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने यहीं अपने पूर्व सहयोगी को श्रद्धांजलि दी.पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमचंद यादव के अंतिम दर्शन करने पूरा शहर उमड़ पड़ा। उसके साथ ही प्रदेशभर से सभी बड़े तमाम नेता मौजूद रहे। आज सुबह 10 बजे से भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। जहां सभी की आंखे नम थी। जिसके बाद दुर्ग भाजपा कार्यालय से इंदिरा मार्केट होते हुए श्मशान घाट ले जाया गया। हेमचंद के पार्थिव शरीर का काफिला इंदिरा मार्केट तक पहुंचा था।