May 9, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी कार्रवाई, सीईओ जिला पंचायत हटाए गये
लीना कोसम होंगी सूरजपुर की नई सीईओ
सूरजपुर, 09 मई (आरएनएस)। मिशन 2023 उड़ान के तहत मुख्यमंत्री इन दिनों प्रदेश के व्यापक दौरे पर है। दौरे के पांचवे दिन आज उन्होंने सूरजपुर जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा के बाद सीईओ राहुल देव के विकास कार्यों में संतोषजनक परिणाम जनहित में नहीं पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के आदेश जारी किये। मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर टेक ऑफ होते ही तत्काल आदेश जारी हुआ जिसमें देव को जांजगीर चांपा जिले में अपर कलेक्टर पदस्थ कर स्थानांरित किया गया है वहीं लीना कौसम को सूरजपुर का नया सीईओ बनाया गया है।