May 18, 2018
विकास की परिभाषा समझने के लिए छत्तीसगढ़ को देखें : डॉ. रमन सिंह
कोरिया, 18 मई (आरएनएस)। भारी बारिश और तूफ ानी हवाओं के बीच उमड़ते जनसैलाब ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा का आज कोरिया जिले के खडग़वां और चिरमिरी में ऐतिहासिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने खडग़वां में स्वागत सभा और चिरमिरी में विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास की क्या परिभाषा होती है, किसी को अगर इसे समझना और देखना हो तो छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों को देखना चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा-हमारी सरकार ने पिछले करीब 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए जनता के सहयोग से विकास कार्यों और योजनाओं के जरिए नया इतिहास रचा है। राज्य के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगी है। गांव, गरीब और किसानों के साथ-साथ समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। कोरिया जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है।