December 11, 2017
जनदर्शन में 113 आवेदन प्राप्त
कोरबा 5 दिसम्बर (आरएनएस)। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने आज सोमवार को आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्यायें सुनी और उनके नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में ग्राम श्यांग के नोनी बाई ने अपनी पुत्री के इलाज, रामनारायण साहू ने अपने पुत्र ओमप्रकाश साहू के किडनी ट्रांसप्लांट हेतु,ग्राम जिल्गा की अनिता खांडे ने मितानीन नियुक्ति का आवेदन दिया। जनदर्शन में आर्थिक सहायता, उपचार, सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड में नाम जोडऩे सहित अन्य विषयों पर आवेदन दिया। जनदर्शन में कलेक्टर ने आवेदन पत्र पर टीप अंकित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।