June 16, 2018
महुआ बिनने गई वृद्धा को हाथियों ने कुचला, मौत
कोरबा, 16 जून (आरएनएस)। जिले के वनांचल इलाको में जंगली हाथियों का हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। दो दिन पहले एक महिला को कुचल देने के बाद आज फिर हाथियों का कहर एक महिला पर टूट पड़ा। करताला वन परिक्षेत्र अंतर्गत सकदुकला गाँव में महुआ बीनने गयी वृद्धा नेवरथिन बाई (70) को हाथियों ने पहले तो अपनी सूढ़ में लपेटकर पटका और फिर पैरो से कुचल दिया। हाथियों के इस हमले में नेवरथिन बाई की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी सूचना तत्काल गांववालों ने वनमण्डल और पुलिस अधिकारियो को दी जिसके बाद शव को करतला के अस्पताल लाया गया। गौर करने वाली बात है की दो दिन पहले इसी जंगल में डोरी बीनने गयी एक दूसरी बुजुर्ग महिला को भी हाथियों ने पैरो तले रौंद दिया था जिसके बाद आज फिर से यह वाकया सामने आया है।