सिहावा विधायक के कर कमलों से क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण संपन्न हुआ

नगरी, 22 अप्रैल (आरएनएस)। सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बेलरगांव के ग्राम पंचायत घुरावड़ में रंगमंच ,ग्राम पंचायत आमगांव में महिला स्व सहायता समूह सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत नवागांव भूर्सीडोंगरी में अंदकूरी गांड़ा समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण ,नगरी ब्लाक के ग्राम देवपुर में भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम विधायक महोदय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक महोदया का बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ अभूतपूर्व स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक निधि मद से ग्राम पंचायत टांगापानी में कलार समाज बिरगुड़ी के अध्यक्ष सावित्री कश्यप ज़मोतिन बाई ,समाज के सचिव रतन कश्यप , संरक्षक शंकर कश्यप ,शुक्राचार्य सरोज एवं समाज के पूर्व क्षेत्र अधिकारी सहदेव राम कश्यप को ?10000 का चेक प्रदान किया गया , ग्राम टॉगापानी के लया लयोर दल को स्वोच्छानुदान के तहत वेशभुसा प्रदान करने की घोषणा की एवं ग्राम पंचायत आमगांव में क्रिकेट क्लब गढ़ डोंगरी को ?10000, कबड्डी प्रतियोगिता आमगांव के आयोजक समिति को ?10000,सेवा समिति आमगांव को ?10000 एवं महिला स्व सहायता समिति को ?10000 का चेक प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू , विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शकुंतला ठाकुर , जनपद पंचायत के सदस्य कुशल नेताम एवं ग्राम के सरपंच, उपसरपंच ग्राम के गणमान्य नागरिक गण नौजवान युवा साथी एवं अंदकूरी गाड़ा समाज के प्रदेश के पदाधिकारी गण एवं जिला ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी गण आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जन ग्राम के माताएं युवा एवं नौजवान साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »