कोचियों से धान खरीदने पर समिति प्रबंधकों के विरूद्ध होगी एफ आईआर
कोरबा 9 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने आज शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में उपार्जन केंदों के प्रबंधकों एवं फड़ प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हे केवल वास्तविक किसानों का ही धान बोए गये रकबे के हिसाब से खरीदने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि अवैध और कोचियों से धान खरीदने पर समिति प्रबंधकों के विरूद्ध सीधे पुलिस कार्यवाही के लिए थाने में एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। उन्होंने सभी समिति प्रबंधकों को धान खरीदी के शेष 22 दिनों तक धान बेचने के लिए आने वाले किसानों की ऋण पुस्तिका के साथ फोटो भी लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में किसानों से भी अपील की कि वे अपने खेतों में धान के बोए गये रकबे के हिसाब से ही शासन के निर्धारित मूल्य पर धान विक्रय करें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी ऋण पुस्तिकाओं का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति के धान बेचने के लिए कदापि न करें। अवैध रूप से धान बेचने की सूचना मिलने पर ऐसे किसानों के धान के रकबे की जांच के साथ बेचे गये धान की भी जांच कराई जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से धान बेचना प्रमाणित होने पर ऐसे सभी किसानों को धान के मिलने वाले बोनस से भी वंचित होना पड़ेगा साथ ही उन पर नियम अनुसार कार्यवाही भी की जा सकती है।