January 28, 2022
एक लाख के इनामी 3 नक्सली के साथ 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 28 जनवरी (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित नवीन कैम्प कोलाईगुड़ा में सीआरपीएफ 50 वीं वाहिनी कमांडेन्ट एनपी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी कमांडेन्ट पामुला किशोर, कोन्टा ए एसपी सचिन्द्र चौबे, एसडीओपी गिरिजा शंकर साव के समक्ष में माओवादी संगठन से जुड़े 08 महिला नक्सली सहित 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसमें एक एक लाख के तीन इनामी नक्सली भी शामिल है। सभी आत्मा समर्पित व्यक्तियों को शासन द्वारा पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जासेगी।