मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान बालोद जिला वासियों को दी करीब 75 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर, 24 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान गुरूवार को बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अर्जुन्दा में आयोजित आमसभा के दौरान जिले को 74.94 करोड़ रूपए की लागत के 74 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। इन सौगात में 25.57 करोड़ रूपए लागत से पूर्ण हो चुके 40 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 49.37 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले 34 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक लाख 70 हजार 875 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री, सहायता राशि भी वितरित की। इनमें 92 हजार 414 किसानों को 115 करोड़ 27 लाख रूपए का धान बोनस, 70 हजार 389 गरीब परिवारों को आबादी पट्टा, श्रम विभाग की योजना में साढ़े पांच हजार श्रमिकों को सायकल, सिलाई मशीन, श्रमिक औजार, और सुरक्षा उपकरण के अलावा दो हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किया गया।