February 10, 2019
एनएच 343 मुख्य मार्ग पर लगा लंबा जाम, दलधोवा घाट में फं सा ट्रक
बलरामपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। एनएच 343 मुख्य मार्ग पर ट्रक के फ सने से घंटों जामद्य ट्रक के फसने से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया हैद्य मिली जानकारी अनुसार, दलधोवा घाट में एक ट्रक के फ सने अम्बिकापुर रामानुजगज मार्ग बाधित हो गयाद्य जाम में ट्रकों के साथ-साथ यात्री बसों के पहिए भी थम गएद्य जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैद्य बताया जा रहा है कि पिछले 6 घंटों से एनएच 343 मुख्य मार्ग जाम लगा हुआ हैद्य