कोरबा को आज मिलेगी रेल सुविधाओं के विस्तार की बड़ी सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे लगभग 9952 करोड़ की चार बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास

रायपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल कल 24 सितम्बर को अटल विकास यात्रा के दौरान कोरबा जिले के हरदीबाजार से लगभग नौ हजार 952 करोड़ रूपये की लागत की 345.5 किलोमीटर लम्बी चार नई रेल लाईन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी दौरान कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा से होकर डोंगरगढ़ तक लगभग पांच हजार 950 करोड़ रूपए की लागत से 255 किलोमीटर स्वीकृत नई रेल लाईन परियोजना के लिए संयुक्त भागीदारी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर भी किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और रेल मंत्री गोयल कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के तहत लगभग तीन हजार हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, लोकसभा सांसद कोरबा डॉ. बंशीलाल महतो, लोकसभा सांसद बिलासपुर लखनलाल साहू भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और रेल मंत्री गोयल ईस्ट-वेस्ट रेल कारीडोर परियोजना में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक चार हजार 970 करोड़ रूपये की लागत से 135.3 किलोमीटर नई रेल लाईन का शिलान्यास करेंगे, इस परियोजना के तहत नौ नये रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे। इसी प्रकार उरगा से धरमजयगढ़ तक एक हजार 686 करोड़ रूपये की लागत से 63 किलोमीटर नई रेल लाईन निर्माण का भी शिलान्यास किया जायेगा। इस नई रेल लाईन पर 06 नये रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे। धरमजयगढ़ से उरगा तक रेल लाईन का निर्माण ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के द्वितीय चरण के तहत होगा। कार्यक्रम में खरसिया से धरमजयगढ़ तक 131 किलोमीटर नई रेल लाईन के लिए भी शिलान्यास होगा। यह रेल लाईन ईस्ट रेल कारीडोर के प्रथम चरण का हिस्सा है और इसकी लागत तीन हजार 055 करोड़ रूपये है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से हरदीबाजार से ही कोरिया जिले के चिरमिरी से नागपुर रोड हाल्ट तक 17 किलोमीटर की नई रेल लाईन का भी शिलान्यास करेंगे। इस योजना की अनुमानित लागत 241 करोड़ रूपये है। इस रेल लाईन के बन जाने से अंबिकापुर से बिलासपुर दुर्ग और अनूपपुर-जबलपुर रूट पर चलने वाली सभी रेलगाडिय़ां सीधे चिरमिरी होकर गुजरेंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में कटघोरा-करतला-मुंगेली-कवर्धा से खैरागढ़ होते हुए डोंगरगढ़ तक 255 किलोमीटर नई रेल लाईन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ रेल कार्पोरेशन द्वारा परियोजना को पूरा करने के लिए संयुक्त भागीदारी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर भी किये जायेंगे। योजना के लिए तैयार विस्तृत कार्य रिपोर्ट के अनुसार लागत पांच हजार 950 करोड़ रूपये अनुमानित की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »