May 27, 2018
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने की ई-रिक्सा की सवारी
रायपुर, 25 मई (आरएनएस)। विकास यात्रा के दौरान आज महासमुंद जिले के सरायपाली पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीषंकर अग्रवाल के साथ ई-रिक्सा की सवारी की। श्रम विभाग द्वारा बसना के आनंद विलास जिन्हें 50 हजार की अनुदान राषि पर यह ई-रिक्साप्राप्त हुआ है, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को सवारी कराते हुए बेहद आनंद और सुकुन का अहसास हुआ। उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा एक लाख 60 हजार रूपए की राषि से बैटरी चलित ई-रिक्सा के लिए 50 हजार रूपए की अनुदान राषि दी जाती है।