छग में आज आरेंज अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
रायपुर, 11 मई (आरएनएस)। बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफ ान ‘असानीÓ का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। देर रात से तेज हवाएं चल रही हैं, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है। वहीं आज भी प्रदेश के कई जगहों में हल्की से भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। वही 24 घंटे के लिए बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा,नारायणपुर,कोण्डागांव और बस्तर के लिए चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान असानी आंध्र प्रदेश, उडि़सा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा है। वहीं अब यह चक्रवात अन्य शहरों में तेजी से आग बढ़ रहा हैं। छत्तीसगढ़ में इसका असर दिख रहा है। यहीं वजह हैं कि प्रदेश में अचानक से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। रायपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं अन्य शहरों में तापमान में गिरावट आई हैं।