August 9, 2017
कलमानार के जंगलों से 1 नक्सली, गिरफ्तार
नारायणपुर , 09 अगस्त (आरएनएस)। जिला पुलिस बल, आईटीबीपी, छसबल, एसटीएफ एवं डीआरजी बल द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी मुहिम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस और अद्र्धसैनिकों की टीम ने ग्राम कलमानार में नक्सलियों की उपस्थिति भांपकर रात्रि में कलमानार की ओर रवाना हुई थी आज को प्रात: पुलिस पार्टी ग्राम कलमानार पहुंचकर घेराबंदी कर बुधरू मण्डावी पिता मुण्डरू मण्डावी, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कलमानार (कलमानार मिलिशिया कमाण्ड) को पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। उसके कब्जे से लाल बेनर-01 नग एवं पाम्पलेट-02 नग बरामद किया गया।