राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के स्वागत में राजभवन में आयोजित किया गया रात्रिभोज

जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक हुए शामिल

रायपुर, 31 अगस्त (आरएनएस)।

रायपुर

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में आज यहां राजभवन में रात्रि भोज आयोजित किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने रात्रि भोज के पूर्व आमंत्रित अतिथियों से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रमेश सिन्हा, मंत्रीगण श्री ताम्रध्वज साहू, श्री मोहन मरकाम, श्री कवासी लखमा, श्री अमरजीत भगत, सांसदगण श्री अरूण साव, श्री सुनील सोनी, श्रीमती गोमती साय, श्रीमती फूलो देवी नेताम, श्री मोहन मंडावी, श्री संतोष पांण्डेय, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित गणमान्य नागरिक, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, श्रीमती रेणु जी पिल्ले, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »