6 इनामी नक्सलियों के साथ 8 नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार

सुकमा, 06 नवम्बर (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चिंतलनार थाना क्षेत्र अंर्तगत मोरपल्ली इलाके में सर्चिंग के दौरान कोबरा 201 वाहिनी और जिला बल की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के बटालियन सदस्य, मिलिशिया कंपनी कमांडर से लेकर डीएकेएमएस अध्यक्ष रैंक के 06 इनामी नक्सलियों सहित 08 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से डेटोनेटर, आईईडी और नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। थाना चिंतलनार में कार्यवाही के उपरांत आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी 08 नक्सलियों को जेल दाखिल कर दिया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में 08 लाख का इनामी बाटालियन सदस्य कवासी राजू और 05 लाख का इनामी एरिया कमेटी मेंबर कलमू माड़ा एवं एक लाख का इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कोमराम कन्ना, एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर मड़कम हिड़मा, एक लाख का इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष तुरसम मुदराज और एक लाख का इनामी सीएनएम कमांडर मड़कम के अलावा मड़कम सोमा और मड़कम मुत्ता शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियोंं के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। नक्सली कलमू माड़ा के पास से एक नग बैटरी, 08 नग डेटोनेटर, दो नग जिलेटिन रॉड, एक नग आईईडी, कोर्डेक्स वायर, मड़कम मुत्ता के कब्जे से तीन नग डेटोनेटर, दो मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कवासी राजू के पास से 05 नग डेटोनेटर, एक मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कोमराम कन्ना के कब्जे से 04 नग डेटोनेटर, मड़कम सोमा के कब्जे से 05 नग डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, तुरसम मुदराज के कब्जे से 04 नग जिलेटिन रॉड व कोर्डेक्स वायर, मड़कम ऐंका के पास से तीन नग डेटोनेटर व इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि चिंतलनार इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर थाना चिंतलनार से कोबरा 201 वाहिनी और जिला बल की संयुक्त पार्टी रवाना हुई। ग्राम मोरपल्ली, तिम्मापुरम, पेद्दाबोड़केल, चिन्नाबोड़केल और जब्बागट्टा के आसपास इलाके की सर्चिंग के दौरान मोरपल्ली से घेराबंदी कर 08 नक्सलियों को गिरफ्तार कर बडी मात्रा में विष्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »