April 21, 2019
पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद
बीजापुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल किया है वही मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया जाने की खबर है ।
जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कंवरगट्टा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और बीजापुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था, इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है वही हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है । घटना की बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने पुष्टि की है ।