सुकमा जिले में स्थानीय वनोपज पर आधारित फुड प्रोसेसिंग लघु उद्योग लगेंगे-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सुकमा, 31 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सुकमा जिले के विभिन्न गांवों में वहां की वनोपज पर आधारिंत खाद्य प्रसंस्करण लघु उद्योग इकाईयां खोली जाएगी, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को इन उद्योगों से सीधे तौर से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां सुकमा जिले के दूर्गम दूरूस्त क्षेत्र पोलमपल्ली में चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने चैपाल में आसपास के दूर्गम गांव पालामडगू, कांकेरलंका, तोंगगुड़ा, नागलगुण्डा, देवरपल्ली, आरगट्टा, मनीकोण्टा सहित अन्य गांव के लोगों से रूबरू हुए और उनसे उनके गांवों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर खुलकर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपके गांव में स्कूल होगा, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गांव के विकास के लिए आप सभी को मिल जुलकर सरकार का साथ देना होगा। आपकी इच्छानुसार सरकार आपके गांव के लिए हर सम्भव कार्य करने तैयार हैं।
चौपाल कार्यक्रम के तहत् पोलनमपल्ली में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुकमा जिले के सभी गांव के लोगों को रोजगार से जोडऩे के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। गांव के आसपास के लोगों का वहां के जल-जंगल पर पूरा अधिकार हैं, वे उसका उपयोग और सुरक्षा के लिए कार्य करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 2005 से पहले वन भूमि पर काबिज हैं उन्हें वनाधिकार के व्यक्तिगत और सामूहिक पट्टे दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जिले के 4237 किसानों के 21 करोड़ 15 लाख के कर्जे माफ कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तून्दूपत्ता संग्रहण करने वाले संग्राहकों का पारिश्रमिक 25 सौ रुपए से बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में पालतू मवेशियों के लिए 23 गोठान बनाए गए हैं जिसमें से 21 गोठान कार्यशील हो गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के किसानों के खेतों में सिचाईं क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को समूचित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह से यहां के किसानों को उन्नत कृषि के लिए उन्नत खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिले के जगरगुण्डा, गादीरास और तोंगपाल में उप तहसील कार्यालय खोला जाएगा। पोलमपल्ली में मिनी स्टेडियम खोलने, अतुलपारा में गिट्टी सड़क बनाने, पांसापारा में सीसी सड़क और नलजल योजना स्वीकृति की भी उन्होंने घोषणा की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने 32 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन पोलमपल्ली का लोकार्पण किया। पोलमपल्ली के उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत 23 लाख 40 हजार सात सौ रुपए की लागत से बने 5 बिस्तर प्रसूति वार्ड का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पोलमपल्ली में 21 लाख 85 हजार की लागत से बनाए गए सहकारिता गोदाम का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पोलमपल्ली में 132.70 लाख की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालिका पोटाकेबिन का शिलान्यास किया। इसी तरह से चिन्तागुफा में 100 सीटर पोटाकेबिन बालक छात्रावास जो 132.78 लाख की लागत से बनाए जाने वाले और कांकेरलंका में 40.34 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी सांकेतिक शिलान्यास किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »