राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चेंबर ने रायगढ़ की समस्याओं से अवगत कराया
रायगढ़, 28 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई रायगढ़ ने प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को रायगढ़ में राजस्व विभाग से हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने मांग और सुझाव पत्र सौंपे इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि उन्होंने सन 1992 में समाप्त हुए पट्टों की वैधता को आज दिनांक तक नवीनीकृत नहीं किए जाने संबंधी मांग को प्रमुखता से उठाया। साथ ही कृषि भूमि का उपयोग बदलकर उद्योग लगाने हेतु शासनद्वारा जारी परिपत्र का रायगढ़ में क्रियान्वयन नहीं होने संबंधी तथ्य पर उनका ध्यान आकर्षित किया। वहीं शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 1200 वर्ग मीटर तक की भूमि के प्रकरणों का उपयोग परिवर्तन दूसरी भाषा में डायवर्सन करने हेतु विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने संबंधी आदेश के क्रियान्वयन ना होने की जानकारी देते हुए यह सुझाव भी दिया कि 1200 वर्ग मीटर तक की सीमा शहरी पट्टों के नवीनीकरण के संबंध में भी लागू की जाए और इसे तत्काल क्रियान्वित किया जाए। चेंबर ने राजस्व मंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि पटवारी नक्शे और शासन द्वारा सॉफ्टवेयर में जारी भू नक्शे के उसी अनुपात में प्रिंट निकालने के बाद भी जमीन में 15: से 20: तक का फर्क आ रहा है इस तकनीकी त्रुटि को सुधारने हेतु निवेदन किया।