किसानों से किया वादा समय से पहले पूरा करेंगे-महंत
रायपुर, 12 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सक्ती विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित प्रत्याशी डा. चरण दास महंत प्रदेश में रिकार्ड जीत करने के बाद आज रायपुर पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया को दिए एक बयान में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के कर्जमाफी के वादे पर कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किसानों से किया है उसे जरूर और समय से पहले पूरा करेंगे।
डा. महंत ने चुनाव में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत पर कहा कि हमने इस बार जनता को विनम्र भाव से भरोसा व विश्वास दिलाया कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो किसानों, आदिवासियों सहित हर वर्ग के हितों का संरक्षण करता है। रिकार्ड सीटों की जीत पर डा. महंत ने कहा कि हम जीत रहे है यह जरूर पता था लेकिन इतनी ज्यादा सीटों से जीतेंगे इसे नहीं सोचा था। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उनके नाम की लगाई जा रही कवायद पर डा. महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री के दावेदारों में सिर्फ एक चेहरा नहीं है कई चेहरे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह सोचना हमारा काम नहीं है। इसके बारे में सोचने के लिए दिल्ली मेें नेता बैठे हुए है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डा. महंत ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयार है और विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किसानों का कर्ज दस दिन के भीतर माफ करने का वादे पर कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया है उसे समय से पहले पूरा किया जाएगा।