February 1, 2018
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिला बॉस्केटबॉल टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने पर दी बधाई
रायपुर, 30 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां शाम को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की महिला बॉस्केट बॉल टीम के खिलाडिय़ों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रदेश की सीनियर महिला बॉस्केटबॉल टीम ने चेन्नई में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉस्केटबॉल स्पर्धा में और सबजूनियर टीम ने ढीढवाना (राजस्थान) में आयोजित 44वीं सबजूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में भी रजत पदक प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की दोनों टीमों को उनकी इस उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की उक्त टीमों ने राष्ट्रीय सीनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक को और सबजूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में राजस्थान की टीम को पराजित किया है।