नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 घायल, 1 पत्रकार भी मारा गया
दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर रूद्रप्रताप सिंह एवं सहायक आरक्षक जुंगलूराम शहीद हो गये, जबकि दो जवान आरक्षक विष्णु नेताम एवं सहायक आरक्षक राकेश कौशल गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है। मुठभेड़ में कवरिंग के लिए गए दिल्ली से आए डीडी चेनल के केमरामेन अचितानंद भी नक्सली गोली से मारे गए हैं। मीडिया टीम मौके पर ही फंसी हुयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अरनपुर थाने से पुलिस का संयुक्त बल चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर रोड आपेनिंग एवं गश्त सर्चिंंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम नीलावाया के निकट जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।