आईटीआई के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

कोरबा 14 दिसम्बर (आरएनएस)। विकासखंड पाली के ग्राम माखनपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आईटी ट्रेड के कक्षा 11वीं के छात्रों को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

व्यावसायिक प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सूर्यवंशी के द्वारा प्राचार्य पी आर निराला के निर्देशन में यह भ्रमण हुआ। संस्था के प्रमुख आई के देवांगन और सहायक संस्था प्रमुख पीएस कंवर के निर्देशन में प्रशिक्षण अधिकारी के के पाटले और रितु साकेत द्वारा एमएस एक्सल, पेज ब्रेक, पेज ले-आऊट, वाटर मार्क फार्मूला, एमएस वर्ड, हिन्दी टायपिंग तथा कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण अधिकारियों संतोष शुक्ला, मोहम्मद साद, पीके सूर्यवंशी, एसएल ज्वाला, अनिल पांडे, शिल्पा पांडे, सुरजीत कुमार, आरके कंवर और सीके साहू द्वारा अन्य ट्रेडों से भी सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान गई जो छात्रों के लिये भविष्य में काफी सहायक तथा लाभदायक सिद्ध होगी। इस दौरान छात्रों में काफी उत्सुकता देखी गयी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »