कांग्रेस : एआईपीसी की द्वितीय राष्ट्रीय संवाद कल राजधानी में
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस, कांग्रेस का ही एक विंग जिसका उद्देश्य प्रोफेशनल्स के विचारों को राजनीति में शामिल करना और राजनीति में उनके लिए एक मंच तैयार करना है। डॉ.शशि थरूर और राहुल गांधी की एक भिन्न सोच से उपजा एक विचार है। । एआईपीसी ने अगस्त 2017 में अपनी यात्रा शुरू की थी। लगभग एक साल में एआईपीसी के पास 7000 से अधिक मेम्बर हैं और 21 राज्यों में परिचालन शुरू कर दिया है। उक्त जानकारी आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एआईसीसी की क्षेत्रीय समन्वयक पूर्वी क्षेत्र की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट ज़रिता लेतफ लांग ने कही। उन्होंने बताया कि रायपुर में एक बड़े राष्ट्रीय सहभागी के साथ शशि थरूर की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था। जगदलपुर, धमतरी, बिलासपुर और भिलाई-दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ राज्य में हमारी कई बैठकें हुई हैं।