रायपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 से शुरू की गई गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। इस योजना के तहत् गोबर खरीदकर गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। कांकेर जिले के 207 गौठानों में 4 हजार 860 किसानों के द्वारा एक करोड़ 80 लाख 74 हजार रूपए का 90 हजार 371 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है। जिले के 24 किसानों ने 50 हजार से एक लाख 37 हजार रूपये तक के गोबर का विक्रय किया है।
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के गौठानों में भी गोबर की खरीदी की जा रही है। इस विकासखण्ड के अकेले हरनगढ़ (डोंडे) गौठान में 50 किसानों से 2 लाख 90 हजार रूपए की एक हजार 452 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है । इसके अलावा जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 492 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया । इसमें से 477 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट को 4 लाख 71 हजार रूपए में विक्रय किया है। समूह की महिलाओं ने गोबर से बनाये गये दीया बेचकर 62 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है।