राजनांदगांव जिले में पहुंचा 22 हाथियों का दल

राजनांदगांव, 23 सितंबर (आरएनएस)। लगभग 2 वर्ष पूर्व राजनांदगांव जिले में दो हाथियों की आमद के बाद अब 22 हाथियों का दल मोहला क्षेत्र के पानाबरस जंगल में विचरण कर रहा है। वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर मोहला क्षेत्र के पानाबरस जंगल में 22 हाथियों का दल बीते 2 दिनों से विचरण कर रहा है। बीती रात इन हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए ग्राम बैगा टोला के ग्रामीण का कच्चा मकान तोड़ दिया। वहीं अब इन हाथियों का दल दो भागों में बंट कर अलग-अलग क्षेत्रों में निकल पड़ा है, जिसमें एक दल पाना बरस जंगल के वन परीक्षेत्र क्रमांक- 477 में देखा गया है। वन विभाग के द्वारा वन विभाग की टीम और ग्राम वन समिति के माध्यम से हाथियों और लोगों को सुरक्षित रखने की कवायद की जा रही है, जिसके तहत ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की समझाइश दी गई है। इस मामले में राजनंदगांव वन मंडलाधिकारी गुरुनाथन एन का कहना है कि हाथियों का दल दो भागों में बंट कर विचरण कर रहा है। आसपास गांव में मुनादी कराकर हाथियों के अनुकूल व्यवहार करने की समझाइश ग्रामीणों को दी जा रही है। वहीं जंगल में जाने से लोगों को मना किया गया है। गौरतलब हो कि लगभग 2 वर्ष पूर्व राजनांदगांव जिले में बालोद जिले की ओर से दो हाथियों की आमद हुई थी, वहीं इसके बाद अब 2 दिन पूर्व ही बालोद जिले से लगभग 22 हाथियों का झुंड मानपुर-मोहला क्षेत्र की ओर से प्रवेश किया है। इन हाथियों के झुंड के द्वारा फसलों को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। इन हाथियों के दो दलों को पेंदाकोडो़ और बोदाल माइंस के समीप ग्रामीणों ने देखा है, तो वहीं इनमें से एक दल की मौजूदगी पाना बरस जंगल में भी देखी जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »