क्राइम स्क्वॉड ने एक ट्रैक्टर से पकड़ा 115 बोरी धान

महासमुंद28 नवम्बर (आरएनएस)। समर्थन मूल्य में धान बेचने ओडिशा के किसान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे हैं। वहीं निगरानी टीम व क्राइम स्क्वॉड ओडिशा से आने वाले धानों पर नजर बनाई हुई है। मुखबिर की सूचना पर 27 नवंबर की रात क्राइम स्क्वॉड ने एक ट्रैक्टर से 115 बोरी धान जब्त की। टीम ने कार्रवाई के लिए सरायपाली कृषि उपज मंडी को सौंप दिया है।
क्राइम स्क्वॉड प्रभारी परेश पाण्डे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोंचाडीह ओडिशा से बिना नंबर की एक ट्रैक्टर से धान बेचने के लिए सरायपाली धान खरीदी केंद्र लाया जा रहा है। टीम ने सूचना पर बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरपुर पर घेराबंदी कर ओडिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर के चालक ग्राम सिरपुर के बबलू मूटकिया पिता टेगनु (27) से टीम ने पूछताछ किया। चालक ने बताया कि यह ट्रैक्टर गांव के रूपानंद पटेल पिता हलधर का है। धान को ग्राम गोंचाडीह से सरायपाली मंडी बेचने के लिए ले जा रहा है। ट्रैक्टर में करीब 115 बोरी धान लोड है। इस संबंध में टीम ने कागजात पेश करने को कहा, लेकिन चालक ने कागजात पेश नहीं किया। उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, प्रधान आरक्षक जनक उरांव, आ. युगल पटेल, हेमंत नायक, अनिल मांझी, डिग्री नंद, रमाकांत साहू, ललित यादव, संदीप भोई शामिल थे।
००००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »