विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत 16, 17 व 18 को कोरबा प्रवास पर
कोरबा 15 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 16 एवं 17 जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। डा. महंत 16 जनवरी को चांपा मार्ग से प्रात: 10.30 बजे मड़वारानी पहुंचेंगे तथा मड़वारानी माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त करेंगें। इसके बाद वे प्रात: 11 बजे बरपाली में जनपद अध्यक्ष एवं अन्य नागरिकों से भेट करेंगे। प्रात: साढ़े ग्यारह बजे उरगा, कोरबा में डा. महंत का स्वागत सम्मान किया जाएगा। वे प्रात: पौने 12 बजे कोरबा शहर पहुंचेंगे। 16 जनवरी को ही विधानसभा अध्यक्ष दोपहर एक बजे छुरी जायेंगे जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत-सम्मान किया जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे कटघोरा में, दो बजे सुतर्रा में, 2.50 बजे चैतमा तथा तीन बजे पाली में डा. महंत का स्वागत सम्मान होगा। वे शाम 4.30 बजे पाली से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।