September 29, 2017
राजधानी में गरबा के नाम पर बढ़ती फूहड़ता, असहनीय : शिव दत्ता
रायपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में इन दिनों गरबा के नाम पर देर रात तक तेज आवाज में फिल्मी गीतों की धुनों पर फूहड़ नृत्य के जरिए माता की आराधना के बजाय उनका अपमान किया जा रहा है। भजन-कीर्तन के अभाव में बज रहे अश्लील गीत श्रद्धालुओं के लिए नाराजगी का विषय बन गया है।