April 8, 2019
अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
रायगढ़, 08 अप्रैल (आरएनएस)। कोतरा रोड रेलवे फ ाटक रोड में आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ते ही जा रही है। बेलगाम तेज रफ़्तार ट्रेलर आए दिन किसी न किसी मासूम की जान लेकर, उनके परिवारों को बेसहारा कर रहे हैं। आज सुबह भी एक बाइक सवार को तेज रफ़्तार लापरवाह चालक ने रौंदते हुए फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औराभांठा निवासी झनक राम पटेल उम्र 50 वर्ष अपने निजी कार्यों को निपटाने कॉपरेटिव बैंक जा रहा था, ठीक उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को बुरी तरह रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।