July 28, 2018
आज से शहीद सप्ताह : नक्सलियों ने लगाया बैनर-पोस्टर
मलकानगिरी/जगदलपुर, 28 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे ओडिसा के मलकानगिरी जिले में आज दूरस्थ अंचल में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। यह सप्ताह आज से शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। बताया जा रहा है कि कालीमेला एरिया कमिटी सैकड़ों में बैनर टांग दिया है, जिसमें जनता से आह्वान किया है कि वे शहीद सप्ताह में सहयोग दें और इसे सफल बनाए। इसके चलते ग्रामीणों में भारी दहशत है।