April 13, 2018
प्रधानमंत्री का चौथा छत्तीसगढ़ दौरा : आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ
रायपुर, 13 अप्रैल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में उनके कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल 14 अप्रैल को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सवेरे 9.20 बजे रवाना होकर 11.30 बजे जगदलपुर (बस्तर) पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.25 बजे जांगला आएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा होगी। वे इसके पहले 9 मई 2015 को दंतेवाड़ा, 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाठ (विकासखंड-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव) और राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 को नया रायपुर आ चुके हैं।