कल ही चुनाव है कि तरह काम करे कार्यकर्ता – डी. पुरेंदेश्वरी
जगदलपुर, 01 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा के राज्य स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंची प्रदेश प्रभारी डी. पुरेंदेश्वरी ने जिला भाजपा कार्यालय में कार्याकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता इस तरीके से काम करे कि कल ही चुनाव है, तो कोई भी ताकत भाजपा को प्रदेश में सत्ता वापसी से नही रोक सकती। भाजपा ऐसी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को गौरव प्राप्त होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी, वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पदों पर अपने काबिलियत के साथ ही साथ पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए पहुंंचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधारण परिवार से आकार देश के प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए कार्यकर्ता उत्साह बनाए रखें, निराश होने की कोई जरूरत नही है।