पूर्व प्रधानमंत्री व राज्यपाल को निगम में दी गयी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 21 अगस्त (आरएनएस)। नगर पालिक निगम द्वारा महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागृह में आयोजित शोक सभा में पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी व महामहिम बलरामदास टंडन जी के आकस्मिक देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
महापौर यादव की अध्यक्षता व निगम अध्यक्ष शिव वर्मा एवं नेता कांग्रेस पार्षद दल हफीज खान की गरिमामय उपस्थित में आहूत शोक सभा में अपने अध्यक्षीय उदबोधन में महापौर यादव ने कहा कि महामहिम टंडन जी ने प्रशासनिक क्षमता के साथ साथ सरलता का परिचय दिया। वे सादगी जीवन जीना पसंद करते थे,इसी प्रकार समाननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी सर्वदलीय नेता थे। उन्हें सभी दलों के लोग सम्मान देते थे,पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी अपने कार्यकाल मेंं बाजपेयी जी को जिनेवा में आयोजित सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने भेजे थे। वे छत्तीसगढ राज्य के निर्माता थे। स्व. अटल जी लगभग १४ वर्ष पूर्व राजनीति से हट गये थे। लेकिन उनके निधन के बाद आज के नवजवान भी उनके जीवनकाल को टी.वी.यू.टूब में देखकर आश्चर्य करते है। उनके कमी किसी भी युग में पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा शुद्ध राजनीति को प्रदशित करती है।
निगम अध्यक्ष शिव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एक सप्ताह के भीतर देश के दो प्रमुख व्यक्ति अटल बिहारी बाजपेयी जी व बलरामदास टंटन जी का स्वर्गवास होना हमारे देश के लिये अपूर्णय क्षति है। बाजपेयी जी ऐसे व्यक्ति थे,जिनके सम्मान में भारत के अलावा विदेशों में भी झंटा झुकाया गया था। बाजपेयी जी ने भारत की राजनीति को एक अलग पहचान दी है। नेता प्रतिपक्ष हफीज खान ने भी अपने संबोधन में कहा कि बाजपेयी जी ऐसे प्रधानमंत्री थे,जिन्होंने देश को जोडने का कार्य किया है। वे राज धर्म से बडकर दुनिया में कोई धर्म नहीं ऐसा संदेश राजनीतिक पार्टी को देते थे। उनकी जीवनी पर अगर हम प्रकाश डाले तो कई पन्ने कम पडजायेगे। वे एक मात्र नेता थे,जिन्हें सभी पार्टी के लोग सम्मान देते थे। उनके बताये मार्गो पर चल कर देश की उन्नती के लिये सभी लोग कार्य करे,ये उनके लिये सज्जी श्रद्धांजली होगी।
इस अवसर पर दो मिनट की मौन श्रद्धांजली अर्पित कर मृतात्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा का संचालन कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने किया। शोकसभा में महापौर यादव सहित निगम अध्यक्ष शिव वर्मा,नेता कांग्रेस पार्षद दल हफीज खान,महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वदेवशरण सेन,मनोज लोढा,भगवानदास सोनी,बलवंत साव,श्रीमती रेणू शर्मा, अतुल रायजादा,सुनील साहू व मुकेश साहू,वरिष्ठ सभापति मुकेश बघेल,कनिष्ठ सभापति सुमणिभास्कर गुप्ता,पार्षद श्रीमती टिकेश्वरी साहू,श्रीमती हेमादेशमुख,सुशैल यादव,प्रमोद अब्राहम,शरद सिन्हा,एजाज अंसारी,श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता,पुरूषोत्तम पटेल,गप्पू सोनकर,श्रीमती गिरजा निर्मलकर,श्रीमती सुनीता साहू,विजय राय,श्रीमती करूणा ठाकुर, हेमंत शेखर यादव,हरीश साहू,नामांकित पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल,रमेश नारायणी,संजय लडवन,सुपारूल जैन,तोरण देवांगन,बलविंदर सिंह भाटिया,पूर्व नामांकित पार्षद हकीम खान व श्रीमती सरिता उके सहित गणमान्य नागरिक व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »