छत्तीसगढ़ में मिले 13832 नए कोरोना संक्रमित

(रायपुर/दुर्ग, 20 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले 16 हजार की संख्या को पार कर चुके कोरोना संकट के बादल सोमवार को राहत भरे रहे। 48 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में 13834 लोगों को संक्रमित पाया गया। स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 11815 रहा। कोरोना की सुनामी में हो रही अधिक मौत के मामले में ही किसी तरह का फर्क नहीं पड़ा है। 165 लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई।
प्रदेश में कोरोना का हाईस्कोर 16083 शनिवार को रहा और पिछले दो दिन से कम संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना का रिकार्ड नहीं टूटा और मामला 14 हजार से नीचे ही रहा। प्रदेश के अधिकांश जिले में हो चुके लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है और कोरोना संक्रमण की चेन पर इसका असर पड़ रहा है। इस बात की संभावना भी है कि आने वाले दिनों में केस और कम होंगे। चिंता इस बात की है कि प्रदेश में मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। रोजाना सौ से दो सौ के बीच लोगों की जान जा रही है और इसमें कोविड संक्रमितों की संख्या ही सबसे अधिक है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »