चिरमिरी की लापता नाबालिग कोरबा से बरामद
कोरबा 10 फरवरी (आरएनएस)। कोरिया जिला के चिरमिरी थाना के बरतुंगा से 9 माह पूर्व लापता हुई नाबालिग युवती को चिरमिरी पुलिस ने कोरबा से बरामद कर लिया है । नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी 24 वर्षीय मोतीलाल बेक के ऊपर चिरमिरी पुलिस ने धारा 363ए 376, 2 ढ, आईपीसी व पास्को एक्ट की धारा 4-6 के तहत कार्यवाही करते जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 4 अप्रेल 2019 को चिरमिरी के बरतुंगा क्षेत्र से एक नाबालिग युवती लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, मगर जब उसका कुछ पता नही चला तो 10 अप्रेल 2019 को चिरमिरी थाने में नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। कोरिया जिले में एसपी चंद्रमोहन सिंह के पदस्थ होने के बाद उनके द्वारा गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह व एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला के निर्देशन व चिरमिरी सीएसपी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में चिरमिरी थाना प्रभारी लक्ष्मणप्रसाद पटेल के नेतृत्व में उक्त नाबालिग की पतासाजी के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने साइबर सेल की मदद से लापता नाबालिग के मोबाइल के काल रिकार्ड को खंगालकर आखिरकार लापता नाबालिग को आरोपी मोतीलाल बेक के साथ कोरबा से बरामद कर लिया।