न्याय योजना गरीबी पर वार : पीएल पुनिया

रायपुर, 04 अप्रैल (आरएनएस)। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में पीसीसी द्वारा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय योजना, महिला सुरक्षा, देश की सुरक्षा आदि विषयों पर गहन चिन्तन करके तथा विशेषज्ञों से राय-शुमारी करके तैयार किया गया है, यह घोषणा पत्र देश की आवाज है। वहीं श्री पुनिया ने कहा कि घोषणा पत्र न्याय पर आधारित है और यह एक क्रांतिकारी योजना है।
कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री पुनिया ने कहा कि आज विशेष मौका है जब चुनावों की गजोशन हो चुकी है और नतीजे मई में आएंगे, इसके पहले सभी दल अपना घोषणा पत्र जारी करते है। चुनावों के पहले आईसीसी ने भी समाज के सभी वर्ग के लोगों से चर्चा कर और उनसे सुझाव लेकर इसे तैयार किया है। इसलिए यह कहना गलत नहीं है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के मन की बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है की हमारा पूरा मैनिफेस्टो न्याय पर आधारित है। हमारी न्याय योजना एक क्रांतिकारी योजना है, इस योजना की घोषणा छत्तीसगढ़ में पहली बार की गई थी। न्याय योजना के तहत सभी परिवार की सहायत दी जाएगा और किसी भी स्कीम में कोई भी कटौती नही की जाएगी। श्री पुनिया ने कहा कि अगर गरीबों के लिए नीयत हो तो पैसे तो आते है, न्याय योजना गरीबी पर वार है। किसानों के भी घोषणनपत्र में जिस प्रकार कर्ज माफ हुआ है वैसे ही दूसरे प्रदेशो में भी होगी माफी, इतना ही नही हम ये चाहते है की ऋ ण मुक्ति की बात होगी माफ ी की नही जिससे कभी कर्ज की जरूरत ही नही होगी। युवाओं के लिए भी घोषणा पत्र में बहुत कुछ है। नए पद सृर्जित किये जाएंगे। सरकार बनते ही इस पदों में भर्ती होगी, ये जुमलेबाजों की तरह नही है जिसमे नए काम नही मिला, बल्कि नोटबन्दी के चलते बहुत लोगों का रोजगार छीन गया। नई सरकार का जब पहला सत्र होगा महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। आने वाले समय में शिक्षा के लिए क्वालिटी एजुकेशन का प्रावधान किया जाएगा, जो भजपा ने अर्थव्यवस्था चौपट की है उसे सुधार जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »