दो बसें आपस में भिड़ी, एक मृत, कई घायल
धमतरी, 02 जनवरी (आरएनएस)। धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर ग्राम मुजालगोंदी के समीप आज सुबह दो बसों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बस चालक की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई है।
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुजालगोंदी के समीप नेशनल हाईवे क्रमांक- 30 पर दो बसें जिसमें एक नरेश ट्रेवल्स की यात्री बस है। यह बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी, वहीं दूसरी स्कूल बस है। इस बस में सवार छात्र जो नववर्ष में दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों बसें जैसे ही ग्राम मजालगोंदी के पास पहुंची उनमें जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बस के चालक की मौत हो गई, वहीं करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए।