January 16, 2019
बस्तर के नृत्यकार मल्लिक चंडीगढ़ में हुए सम्मानित
जगदलपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों से आए हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों में से बस्तर से आए राजमोहन मल्लिक को प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ की ओर से सम्मानित किया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्टेडियम रायपुर में हुए एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। मल्लिक बस्तर जैसे माओवादी संवेदनशील इलाका में रहकर आदिवासी जनमानस को नाटय की शिक्षा दे रहे हैं। इस समारोह में उनकी पुत्री कुमारी जागृति मल्लिक ने भी अपनी प्रस्तुति दी।