मध्यम श्रेणी के विमानों के अनुरूप ढाला जा रहा हवाई अड्डे को
जगदलपुर, 29 दिसंबर। मध्यम श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए स्थानीय हवाई अड्डे के आकार को बढ़ाने का काम शुरू हो गया है और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की उड़ान योजना के तीसरे चरण के साथ ही जगदलपुर हवाई अड्डे में मेंटेनेंस का काम भी शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उड़ान के तीसरे चरण में एटीआर 42 विमानों के संचालित होने की संभावना है। इसीलिए रन-वे की लंबाई बढ़ाई जा रही है। बदली हुई स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां का काम शुरू करवाते हुए एयरपोर्ट को आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ संवारा जा रहा है। अब यहां रन-वे की लंबाई बढ़ाने के साथ ही खरपतवार काटने और भूमि समतलीकरण का काम भी साथ-साथ चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट में आवश्यक सुविधायें और मेंटेनेंस के काम के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 60 लाख रुपए की प्राप्ति हो चुकी है। पूर्व में 16 सीटर विमान की उड़ान के कारण पहले विमान तल की लंबाई नहीं बढ़ाई गई थी। जबकि पूर्व की लंबाई 1850 मीटर के स्थान पर एटीआर 42 विमान के संचालन के लिए 2500 मीटर विमान तल की लंबाई होना चाहिए। यदि 2150 मीटर लंबा रन-वे भी हो तो यहां डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार एटीआर 42 विमान का संचालन करने के लिए पर्याप्त बताया है।