दंतेवाड़ा, 25 अगस्त (आरएनएस)। भारत शासन एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के अनुमति प्राप्त बीवपबम सेंटरो में पात्र हितग्राहियों का पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड पंजीयन सह बनाने का कार्य 30 अप्रैल 2021 तक संचालित हो रहा था परंतु कोविड-19 के विस्तार के मद्देनज़र उक्त कार्य को स्थगित किया गया था जिसे 31 अगस्त 2021 तक पुनः प्रारंभ करने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी द्वारा पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश प्राप्त हुए है अतः जिले के समस्त प्राप्त ऐसे हितग्राही जिन्होंने आज 28 जुलाई 2021 तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नही करवाये हो वे कृपया अपना राशनकार्ड व आधारकार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं जिससे कि हितग्राही, आपात कालीन अथवा जरूरत के आधार पर जिले,राज्य एवं प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पंजीकृत अथवा सूचीबद्ध शासकीय/निजी अस्पताल में भर्ती होकर 50 हजार या 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष (आयुष्मान कार्ड पात्रता नुसार) स्वास्थ्य लाभ लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »